The hearing in the Ayodhya case is progressing at the Supreme Court of India. Zafaryab Jilani say My argument will be that there is no mention of Ram Janmabhoomi temple in Valmiki Ramayana or Ramcharith Manas..
सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर 30वें दिन सुनवाई हुई.. मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील राजीव धवन की दलीलें पूरी होने के बाद जफरयाब जिलानी ने अपना पक्ष रखा.. अदालत में जफरयाब जिलानी ने कहा कि जन्मस्थल पर रामजन्म को लेकर विश्वास तो है, लेकिन सबूत कोई नहीं है... इस पर जस्टिस बोबड़े ने जिलानी से पूछा कि क्या आप ये सबूत भी देंगे कि 1949 से पहले वहां नियमित नमाज़ होती थी? जिसपर जिलानी ने कहा कि सबूत जुबानी हैं लेकिन लिखित नहीं है
#ayodhya #SupremeCourt #Ramjanmabhoomi #BabriMasjid